शीतल वाणी की दस बरस की साहित्यिक यात्रा 

शीतल वाणी की दस बरस की साहित्यिक यात्रा 


"शीतलवाणी" ने अपनी क़रीब दस वर्ष की साहित्यिक यात्रा में सामान्य अंकों के अतिरिक्त अनेक साहित्य मनीषियों पर विशेषांक भी प्रकाशित किये हैं। इनमें शैलियों के शैलीकार पद्मश्री कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर, प्रख्यात कवि व चित्रकार शमशेर बहादुर सिंह, चर्चित भाषाविद् व कामायनी मर्मज्ञ डॉ. द्वारिका प्रसाद सक्सेना,प्रख्यात रंगकर्मी व कथाकार डॉ.लक्ष्मी नारायण लाल, जाने माने आलोचक कमला प्रसाद, वरिष्ठ कथाकार से.रा.यात्री, चर्चित कवि नरेश सक्सेना, लोकप्रिय कथाकार उदय प्रकाश, कुशल प्रशासक, कवि-चित्रकार व संस्मरण लेखक आर. पी. शुक्ल,हिन्दी ग़ज़ल के चर्चित हस्ताक्षर व हाइकुकार कमलेश भट्ट कमल शामिल हैं। इनके अतिरिक्त नई कविता आंदोलन के सशक्त हस्ताक्षर पद्मभूषण कुंवर नारायण, गीतों के हिमालय डॉ.गोपाल दास नीरज, गीत ऋषि बाल कवि बैरागी, सबसे बडे़ उपन्यास के रचयिता मनु शर्मा, बाल साहित्य के वरिष्ठ रचनाकार कृष्ण शलभ आदि शब्द शिल्पियों के महाप्रयाण पर भी विशेष आलेख और सामग्री शीतलवाणी के अंकों की विशेषता बनी है। इन सभी अंकों को न केवल अपने सुधि पाठकों अपितु देश के अनेक प्रख्यात साहित्यकारों का भी स्नेह और सराहना मिली है। इतना ही नहीं देश के अनेक बड़े समाचार पत्रों और पत्रिकाओं ने भी शीतलवाणी के अंकों की समीक्षा कर पत्रिका को सम्मान दिया है, शीतलवाणी परिवार आप सबका हार्दिक आभारी है