‘शीतलवाणी’ का राजेन्द्र राजन विशेषांक

 



‘शीतलवाणी’ का राजेन्द्र राजन विशेषांक


‘शीतलवाणी’ का ताज़ा अंक देश के ख्यात गीतकार राजेन्द्र राजन पर विशेषांक है। राजन देश के उन अग्रिम पंक्ति के गीतकारों में हैं जो आज भी मंच पर गीत को ज़िंदा रखे हुए हैं। विशेषांक में जहां उनके रचना संसार की बानगी में कुछ चुनींदा गीत और ग़ज़लें हैं वहीं चित्रों के साथ उनकी जीवन झांकी भी है। उनकी अपनी क़लम से लिखी गयी उनकी गीत यात्रा है तो उनका साक्षात्कार भी है। सुप्रसिद्ध गीतकारों व साहित्य साधकों -उदय प्रताप सिंह, डॉ.बुद्धिनाथ मिश्र, डॉ. कुंअर बेचैन, माहेश्वर तिवारी, हरिओम पंवार, सुरेन्द्र शर्मा, अरुण जैमनी, पं.सुरेश नीरव, विनीत चौहान, डॉ. अश्वघोष, डॉ. शिवओम अंबर, कीर्ति काले, सरिता शर्मा, डॉ. अनु सपन, विष्णु सक्सेना, सर्वेश अस्थाना, जमना उपाध्याय, डॉ. योगेन्द्रनाथ शर्मा अरुण, दिनेश रघुवंशी, डॉ.सुरेश, प्रवीण शुक्ल, अभय निर्भीक, रास बिहारी गौड़, दिनेश प्रभात, किशोर कौशल, ऋषिपाल धीमान, प्रमोद शाह नफ़ीस, चेतन क्रांति, कृष्ण सुकुमार, डॉ. विजेन्द्र पाल शर्मा, मधु प्रसाद, मीरा शलभ, पूरन पंकज, अनिल पांडेय, विनोद भृंग, अवनीन्द्र कमल, डॉ.ब्रजेश मिश्र, सुबोध पुंडीर सरित, अखिलेश प्रभाकर, एस के सैनी, विनीत विनम्र, अनुराधा वर्मा और उनके बाल सखा राकेश विशाल व उनके शिष्य मोहित संगम ने जहां अपनी-अपनी क़लम से उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के शब्द चित्र उभारे हैं वहीं किसी जमाने में पूर्वांचल के काव्य मंचों की चर्चित कवियित्री और अब उनकी अर्द्धांगिनी श्रीमती विभा मिश्रा ने भी अपना मन खोला है। संपर्क - डॉ. वीरेन्द्र आज़म, संपादक , Mo. 9412131404 Email - sheetalvani.com@gmail.com